Home Blog Crew India इन 5 की वजह से जीत पाई T20 World Cup...

Crew India इन 5 की वजह से जीत पाई T20 World Cup 2024! पूरे Match में हाहाकार मचाया!

499
47

t20worldcup2024 #indvssafinal #suryakumaryadav #viratkohli #news24sports Crew India इन 5 की वजह से जीत पाई …

source

47 COMMENTS

  1. विराट कोहली और अक्षर पटेल के रन के कारण भारत के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के टीम से इतना देर लड़ सकी और लास्ट में जीत अपने नाम क्या ♥️♥️

  2. अगर हार्दिक पाण्या ने "क्लासेन" का विकेट नहीं लिया होता तो क्लासेन रनों का बरसात कर देता। 😅

  3. दो अति महत्वपूर्ण विकेट (क्लासन और मीलर) के साथ हार्दिक ने 3 विकेट चटकाये। ये उस वक्त पर जब भारत से मैच पूरी तरह से SA के पाले मे जा चुका था। तो फिर हार्दिक ही प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट के हकदार थे। हालाकि कोहली को मिला उससे भी हमें कोइ आपत्ती नही।

  4. फाइनल जीत में सभी 11 प्लेयरों का योगदान रहा ,रोहित शर्मा की कप्तानी का विशेष रोल रहा, शुरू के पांच आखिरी के पांच ओवर निर्णायक रहे, बेटिंग लाइन में विराट, अक्षर, शिवम का बेहतरीन योगदान रहा, वही बोलिंग डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या अर्शदीप सिंह का अविस्मरणीय योगदान रहा, फिल्डिंग डिपार्टमेंट में सूर्या का कैच बहुत शानदार रहा

  5. मिश्रा जी थोड़ी सी कमी है।

    आप ऑवर ऑल रिकॉर्ड बता रहे है तो विराट का नाम इसमें नही हो सकता। वहीं हार्दिक का नाम इस लिस्ट में रहेगा । कोहली केवल फाइनल में ही खेल पाया बल्कि हार्दिक पूरे टूर्नामेंट मे हीरो रहे है एक प्लेयर ऑफ द मैच भी है।
    कोहली👉Av : 18.9 ; SR : 112.7 ; Fifty : 0️⃣1️⃣ ; Hundred : 0️⃣ ; Highest : *76*. ये T-20 के हीरो जैसे डेटा नही है।
    विराट का योगदान रन बनाने मे था जरूर पर ये गलत कि विराट की इनिंग से जीते❌️ भारत के रन ज्यादा संतोषजनक नहीं थे। भारत अपने सेट किये गये टारगेट से नही जीता क्योकि वो तो SA 18 ऑवर मे ही प्राप्त करने के दहलीज पर थी। सच मानो ये मैच वाकइ में सूर्या के उस अविस्वसनीय कैच के बदौलत और रोहित की कप्तानी के दम पर जीता गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here